Friday 22 March 2013

वास्तु टिप्स

 
  1. ईशान कोण (उत्तर-पूर्वी) में झाडू-पोचा या कुड़ादान नहीं रखना चाहिए ।
  2. सांयकाल में झाडू-पौंछे का काम नहीं करना चाहिए ।
  3. पूर्वमुखी मकान में जूते रखने का स्थान प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ नही होना चाहियें।
  4. घर में टूटा दर्पण, टूटी चारपाई, बंद घडी या किसी बन्द मशीन का रखा होना सुख समृद्धि की दृष्टि से अशुभ-कारक है ।
  5. घर में उत्तर दिशा के कमरे में जेवर, गहने, सोने-चाँदी का सामान रखने से इनकी संख्या में बढोतरी होती हैं।
  6. अनाज का कमरा उत्तर दिशामध्य से उत्तर-पश्चिम कोण के मध्य होना चाहिए। ऐसा करने से घर में संपन्नता बनी रहती हैं।
  7. किसी कारणवश यदि पूजाघर ईशान कोण में नही लग पा रहा हैं तो पूर्व या उत्तर दिशा में भी व्यवस्था कि जा सकती हैं।
  8. घर में शेर, गिद्ध, बाज आदि के चित्र नही होने चाहिये।
  9. घर के ईशान कोण पर कूड़ा-कर्कट भी इकठ्ठा न होने दें ।
  10. यदि भूमि कछुए के पीठ के समान मध्य से ऊँची हो, तो ऐसे भूखण्ड पर निवास करने से धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है ।
  11. घर में काँटेदार एवं दूध वाले वृक्षों का रोपण नहीं करना चाहिए । चम्पा, चमेली, अनार, केला, हरसिंगार के वृक्ष शुभ माने जाते हैं । 
  12. भूमि में यदि उत्तर-पूर्वी कोण (ईशान) में ढलान हो या तल नीचा हो, तो गृह स्वामी को धन एवं सुख प्रदान करती है ।
  13. ईंट, पत्थर, लकड़ी इत्यादि नये भवन के निर्माण में नये ही लगाने चाहिए । किसी पुराने भवन से उखाड़कर नये भवन के निर्माण में इनका उपयोग नहीं करना चाहिए ।
  14. यदि घर का मुख्य द्वार स्वत: ही खुलता या बन्द होता हैं तो यह अशुभ सुचक माना जाता हैं।
  15. द्वार के ऊपर यदि द्वार का निर्माण करना हो तो उपर के द्वार का माप नीचे के द्वार के माप से कुछ कम होना चाहिये।
  16. दरवाजा टेढ़ा-मेढ़ा, जोड़ लगा हुआ, लटका हुआ नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा हो तो घर में संकट के बादल छाए रहते हैं।
  17. चौखट यदि एक ओर बड़ी और दूसरी ओर छोटी हो, तो इसे अशुभ फल-प्रदायक माना जाता है।
  18. घर के खिड़की दरवाजे इस प्रकार होनी चाहिए, कि सूर्य का प्रकाश ज्यादा से ज्यादा समय के लिए घर के अंदर आए। इससे घर की बीमारियां दूर भागती हैं।
  19. रसोई घर में पूजा की अल्मारी या मंदिर नहीं रखना चाहिए।
  20. घर में शौचालय के बगल में देवस्थान नहीं होना चाहिए।